Wednesday, September 27th, 2023

तबू और अली फजल की नई फिल्म 'खुफिया' का ट्रेलर देख फैंस हैरान और तारीफ कर रहे हैं

 

मुंबई

विशाल भारद्वाज की फिल्म 'खुफिया' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें तब्बू और अली फजल का अवतार एकदम चौंका देगा। यह एक स्पाई थ्रिलर है, जोकि सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में तब्बू रॉ की एजेंट बनी हैं, जबकि अली फजल एक देशद्रोही के रोल में हैं, जो रॉ में रहकर अहम जानकारी लीक कर देता है। 'खुफिया' 5 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

फैंस खुफिया का ट्रेलर देख हैरान हैं और इसे 'मास्टरपीस' बता रहे हैं।  तब्बू और अली फजल की एक्टिंग के साथ-साथ थ्रिल और सस्पेंस ने फैंस के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। ट्रेलर में तब्बू देश के गद्दारों की तलाश कर उन्हें पकड़ने की रेस में लगी हैं।

सच्ची घटना पर आधारित 'खुफिया', ट्रेलर में क्या?
'खुफिया' Escape to Nowhere नाम की किताब पर आधारित है। ट्रेलर की शुरुआत रॉ से होती है। अफसर किसी संभावित लीक पर बात कर रहे हैं। तब्बू जोकि एक जासूस के रोल में हैं, वह एक खतरनाक मिशन पर हैं। वह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं आखिर रॉ के अंदर वो कौन घुसपैठिया हो सकता है, जो देश के खिलाफ जा रहा है। तब्बू का शक अली फजल के किरदार पर जाता है, जिसे वह देशद्रोही मानती हैं।

Source : Agency

आपकी राय

13 + 6 =

पाठको की राय