Sunday, December 3rd, 2023

आईटेल ने आज भारत के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन किया लॉन्च

नई दिल्ली

आईटेल ने मंगलवार को भारत के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन Itel P55 5G को लॉन्च कर दिया है। फोन को 10 हजार रुपये से भी कम कीमत में पेश किया गया है। Itel P55 5G के साथ  Itel S23+ को भी पेश किया गया है। Itel P55 5G में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.6 इंच HD+ डिस्प्ले और मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। चलिए जानते हैं फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Itel P55 5G की स्पेसिफिकेशन
Itel P55 में 6.6 इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 90 Hz का रिफ्रेश रेट पैनल और 1600 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट है। फोन में  एंड्रॉयड 13 आधारित ItelOS मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है।
 
कैमरा सपोर्ट की बात करें तो इसके साथ डुअल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और सेकेंडरी कैमरा एआई सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

फोन के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी मिलती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 5G, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और चार्जिंग के लिए एक यूएसबी-सी पोर्ट मिलता है। कंपनी फोन के साथ दो साल की वारंटी दे रही है।

Itel S23+ की स्पेसिफिकेशन
आईटेल एस23 प्लस में 6.78 इंच फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जो 500 निट्स की ब्राइटनेस, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और 93 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आती है। फोन में 12nm Unisoc T616 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। Itel S23+ में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। इसके साथ 5,000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

Source : Agency

आपकी राय

4 + 12 =

पाठको की राय