Sunday, December 3rd, 2023

घर बैठे मिनटों में मिलेगा e-PAN कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

नई दिल्ली

क्या आप जानते हैं कि आप डिजिटल रूप से पैन कार्ड रख सकते हैं और इसे अपने स्मार्टफोन में भी सेव किया जा सकता है? इसे ई-पैन कहा जाता है। इसे इनकम टैक्स, UTIITSL या NSDL वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। यह इलेक्ट्रॉनिक वर्जन है। ई-पैन को डाउनलो करने का तरीका बेहद ही आसान है। यहां हम आपको इसका आसान तरीका बता रहे हैं कि आप किस तरह से ई-पैन को डाउनलोड कर सकते हैं।

इनकम टैक्स ई-फाइलिंग वेबसाइट जरिए पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करें:
अगर आपने अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक किया है तो पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए इनकम टैक्स ई-फाइलिंग वेबसाइट ही सही जगह है।
स्टेप 1: सबसे पहले, आपको आधिकारिक आयकर ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: फिर लेफ्ट साइड में Instant E-PAN का विकल्प चुनें।
स्टेप 3: अब Check Status/ Download PAN के नीचे दिए गए Continue पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा। फिर नीचे दिए गए चेकबॉक्स पर मार्क करें और फिर Continue पर क्लिक कर दें।
स्टेप 5: अब आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
स्टेप 6: अब ओटीपी दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें।
स्टेप 7: इसके बाद एक और स्क्रीन दिखाई देगी जिसमें View E-PAN और Download E-PAN करने का विकल्प मौजूद होगा। इसमें से Download E-PAN का विकल्प चुनें।
स्टेप 8: फिर Save the PDF file पर क्लिक करें। इसके बाद आपका ई-पैन डाउनलोड हो जाएगा।

अगर आपको ई-पैन डाउनलोड करने का विकल्प नहीं दिखता है, तो आपको वापस जाकर Get New E-PAN का विकल्प चुनना होगा। फिर दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें। इसके अलावा जो PDF फाइल डाउनलोड की है वो अगर पासवर्ड प्रोटेक्टेड है तो उसका पासवर्ड आपकी डेथ ऑफ बर्थ होगी जो DDMMYYYY फॉर्मेट में होगा।

Source : Agency

आपकी राय

7 + 11 =

पाठको की राय