अबेर के भुइयां बाबा के पास बजलेपी हार में आगजनी से किसानों की गेंहू फसल जलकर खाक
कोटर
सतना जिले के कोटर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत अबेर में भुइयां बाबा(बजलेपी) हार में आग लग जाने के कारण किसान रमेश सिंह पिता स्व लक्ष्मण सिंह अबेर, और संजय गौतम उर्फ संजू महराज और, रामावतार सिंह पिता लक्ष्मण सिंह,निवासी अबेर के खेत में आग लग जाने के कारण 8-7 एकड़ की गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई। जिसमे किसान संजय गौतम की 6 एकड़ और रमेश सिंह की 1 एकड़, और रामावतार सिंह का 50 ढिसमिल की गेंहू की फसल राख में बदल गई। और उनकी जीविका का साधन खेती पर आसमान सा टूट पड़ा है।
फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों ने बुझाई आग
ग्रामीणों ने बताया कि आग लगते ही फायर ब्रिगेड को फोन लगाया गया लेकिन फायर ब्रिगेड विलंब होने से अपनी जीविका का साधन खेती बचाने जान जोखिम में डालकर हम सभी किसान और ग्रामीण आग बुझाने के लिए भरसक कोशिश की हम लोगों के हांथ पैर जल गए लेकिन फसल को जलने से नहीं बचा पाए।
शासन प्रशासन से आर्थिक मदद की अब आखिरी आस
किसानों ने बताया कि हमारी जीविका मेरी फ़सल तो जलकर खाक हो गई, अब हमारा परिवार भूखा रहने की स्थिति में पहुंच चुका है। अतः अब अंततः शाशन प्रशासन से मिलने वाली आर्थिक मदद ही हमे और हमारे परिवार को नई आस प्रदान करेगा।
पाठको की राय