Friday, September 20th, 2024

कई जिलों मे वांछित शातिर अपराधी मय माल के गिरफतार,पीड़ित पक्ष ने दिया पुलिस

कोतवाली पुलिस ने दिनदहाडे हुई लाखों की लूट,  पुलिस ने चंद घंटो मे किया पर्दाफाश

डिंडोरी कोतवाली पुलिस ने जिला मुख्यालय में हुई लाखों की लूट का 24 घंटे में खुलासा किया

कई जिलों मे वांछित शातिर अपराधी मय माल के गिरफतार,पीड़ित पक्ष ने दिया पुलिस


डिंडोरी

डिंडोरी कोतवाली पुलिस ने जिला मुख्यालय में हुई लाखों की लूट का 24 घंटे में खुलासा किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार  दिनांक 08/08/2024 को श्रीमति आराधना गवले पति रवि प्रकाश गवले निवासी वार्ड क्रमांक 05 राजूषा स्‍कूल के आगे डिण्‍डौरी की थाना कोतवाली पहुंच रिपोर्ट दर्ज करायी कि यह अपने सोने चांदी के जेवर को अपने घर से राय सिटी  में रहने वाली अपनी भाभी स्नेह लता गवले  के HDFC  बैंक  डिंडौरी के लाकर में रखने के लिये गहनों को उनकी डिब्बियों में एक थैला में रखकर अकेले पैदल भाभी के घर राय सिटी जा रही थी, तभी समय करीब दिन 12.30 से 01.00 बजे  के बीच राय सिटी चौराहा के पहले डिंडौरी तरफ से एक पल्सर  मोटरसाईकल में तीन लोग जिसमें दो पुरूष व एक महिला आये और धारदार हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुये इसके हाथ मे रखे करीब 08 लाख रूपये के जेवर लूटकर भाग गये है ।

फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपीगण के विरूध्‍द लूट का अपराध पंजीबध्‍द किया जाकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डिण्‍डौरी के मार्गदर्शन एवं श्रीमान अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक ,  एसडीओपी  डिण्‍डौरी के निर्देशन मे जिले के समस्‍त थाना चौकी प्रभारियो को आरोपीगण के हुलिये एवं वाहन के आधार पर पता तलाश करते हुये नाकाबंदी करायी गयी एवं थाना प्रभारी कोतवाली अनुराग जामदार के नेतृत्‍व मे स्‍पेशल पुलिस टीम का गठित कर अलग- अलग दिशा मे आरोपीगण की पता तलाश हेतु रवाना किया गया, प्रार्थियां द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर टीम को वांछित अपराधी निजामुददीन के होने का संदेह हुआ, पुलिस टीम के द्वारा सायबर सेल की मदद से निजामुददीन को ट्रेस किया गया जिसके जबलपुर तरफ भागने की जानकारी के आधार पर चौकी प्रभारी विक्रमपुर संतोष यादव को सघन चैकिंग एवं पूर्ण नाकाबंदी करने हेतु बताया गया एवं एक पुलिस टीम थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्‍व मे जबलपुर रोड पर रवाना की गयी, जो चौकी प्रभारी विक्रमपुर के द्वारा एक पल्‍सर मो. सा. में दो लोग नाकाबंदी को देखकर वापस भागने की सूचना दी गयी जो चौकी प्रभारी विक्रमपुर को अपनी टीम के साथ पीछा करते डिण्‍डौरी तरफ आने हेतु बताया गया, बाईक में सवार दोनो व्‍यक्तियो को एक साथ दबिश देकर पकडा गया, जिनसे पूछताछ में दोनो व्‍यक्ति अपना नाम पता गलत बताकर पुलिस को लगातार भ्रमित करते रहे, जिनकी तस्‍दीक बताये पते पर की जाकर सही नाम पते की जानकारी प्राप्‍त की गयी जो निजामुददीन ऊर्फ जउआ पिता गुलाम मुर्तजा साथ के लडके ने अपना नाम अन्‍नू ऊर्फ अनवर अंसारी बताया तथा डिण्‍डौरी की रहने वाली अलबीना के साथ मिलकर लूट करना स्‍वीकार किया, एक टीम अलबीना की पता तलाश हेतु रवाना की गयी, जिसे भी दस्‍तयाब किया गया ।

जिनसे पूछताछ बाद अलग- अलग स्‍थानो से लूटे गये जेवरो को बरामद किया गया है । प्रकरण मे निजामुददीन ऊर्फ जउआ पिता गुलाम मुर्तजा एवं अन्‍नू ऊर्फ अनवर अंसारी, अलबीना मुसलमान पूर्व मे डिण्‍डौरी एवं जबलपुर के कई अपराधो मे संलिप्‍त एवं वांछित है । आरोपी से बरामद की गयी पल्‍सर बाईक के भी चोरी के होने की जानकारी जबलपुर पुलिस से प्राप्‍त हुयी है। पुलिस की त्‍वरित कार्यवाही के चलते आरोपीगण को घटना के चंद घंटो में गिरफतार किया जाकर लूट एवं अन्‍य अपराधों मे वांछित करीब 10 लाख रू. का मशरूका बरामद किया गया है । कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्यवाही से आम जनों में संतोष है।

आरोपीगण की शिनाख्‍त मे आमजनो की  विशेष भूमिका रही है, पुलिस अधीक्षक डिण्‍डौरी द्वारा आमजन से अपील करते हुए संदेश दिया है कि ऐसे अपराधो को रोकने एवं आरोपीयों की पता तलाश हेतु आमजनों का जागरूक होना अत्‍यंत आवश्‍यक है।

विशेष भूमिका :  थाना प्रभारी कोतवाली डिण्‍डौरी उनि अनुराग जामदार, प्रभारी सायबर सेल प्रभारी प्रआर मुकेश प्रधान, उनि त्रिवेणी मसराम, सउनि राकेश यादव, सउनि मनमोहन सिंह, सउनि अखिलेश श्रीवास, प्रआर हनुमान सिंह, सत्‍यनारायण पटेल, आरक्षक सतेंद्र डहेरिया, देवेंद्र पटले, श्‍याम तिवारी, हेमंत झारिया, नीलेश साहू एवं चौकी विक्रमपुर से चौकी प्रभारी सउनि संतोष यादव, प्रआर रामरतन मार्को, हरेसिंह सैयाम, आरक्षक खेमराज गायग्‍वाल, संतलाल, ग्राम रक्षा समीति सदस्‍य संतोष गोसाई की विशेष भूमिका रही है । पूरी पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक डिण्‍डौरी द्वारा पुरूस्‍कृत करने की घोषणा की गयी है ।

Source : Agency

आपकी राय

8 + 1 =

पाठको की राय