Sunday, September 8th, 2024

इटली में वेकेशन के दौरान लियोनार्डो डिकैप्रियो को जेलीफ‍िश ने मारा डंक

न्यूयॉर्क

हॉलीवुड सुपरस्‍टार लियोनार्डो डिकैप्रियो को एक जेलीफिश ने डंक मार दिया है। एक्‍टर इन दिनों अपनी 23 छोटी गर्लफ्रेंड विटोरिया सेरेटी के साथ इटली में वेकेशन मना रहे हैं, जहां यह घटना घटी है। 'पीपुल' मैगजीन की रिपोर्ट में बताया गया है कि लियोनार्डो और विटोरिया तैराकी के लिए गए थे, जब मेडिटेरियन सागर में जेलीफिश ने उनहें डंक मार दिया। हालांकि, एक्‍टर अब ठीक हैं और मॉडल गर्लफ्रेंड को उनके घाव पर मरहम लगाते हुए देखा गया है।

लियोनार्डो डिकैप्रियो 49 साल के हैं, जबकि तलाकशुदा विटोरिया सेरेटी 26 साल की। दोनों बीते साल 2023 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि लियोनार्डो और विटोरिया सरडानिया में अपने आलीशान यॉट का आनंद ले रहे थे। मौके पर मौजूद फोटोग्राफर्स का दावा है कि इस यॉट पर लियोनार्डो को जेलीफिश ने दाहिनी जांघ के पीछे डंक मारा और इस कारण घाव हो गया है। इसके बाद विटोरिया को घाव की देखभाल करने में एक्‍टर की मदद करते हुए देखा गया।

इस खास पल की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें लियोनार्डो अजीब तरह से मुस्कुरा रहे हैं। उन्होंने काले रंग की स्विमिंग शॉर्ट्स पहनी हुई थी और ऊपरी शरीर को नीले रंग के तौलिये से ढका हुआ था। जबकि काले रंग की बिकिनी में विटोरिया उनके बगल में खड़ी थीं।

करीब 1 महीने से इटली में वेकेशन मना रहे हैं लियोनार्डो और विटोरिया
लियोनार्डो और विटोरिया करीब एक महीने से इटली में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, लियोनार्डो को पुराने दोस्त और 'द ग्रेट गैट्सबी' के को-स्‍टार टॉबी मैगुएर के साथ ही देखा गया है। टॉबी भी वहां अपनी गर्लफ्रेंड और मॉडल बैबेट स्ट्रिजबोस के साथ सार्वजनिक जगहों पर प्‍यार बांटते हुए दिखे हैं। इस दौरान ब्रिटिश 'वोग' मैगजीन के एक्‍स-एडिटर एडवर्ड एनिनफुल और मॉडल नीलम गिल भी उनके साथ थे।

एक-दूसरे के साथ ज्‍यादा से ज्‍यादा वक्‍त बिता रहे हैं दोनों
इससे पहले 'पेज सिक्स' ने पुष्टि की थी कि लियोनार्डो और विटोरिया बीते कुछ समय से एक-दूसरे के साथ ज्‍यादा से ज्‍यादा वक्‍त बिता रहे हैं। पिछले साल सितंबर में एक सूत्र के हवाले से कहा गया था, 'वे पिछले कुछ महीनों से एकसाथ काफी समय बिता रहे हैं और आनंद ले रहे हैं।'

लियोनार्डो की मां से मिल चुकी हैं विटोरिया
लियोनार्डो और विटोरिया को गर्मियों में स्पेन के इबीसा में एक नाइट क्लब में मेकआउट करते हुए भी देखा गया था। खबर है कि विटोरिया सेरेटी ने लियोनार्डो की मां इरमेलिन इंडेनबिरकेन से भी मुलाकात की है। तीनों को बीते साल सितंबर में मिलान के एक म्‍यूजियम में साथ जाते हुए देखा गया था।

पहले कैमिला मोरोन को डेट करते थे लियोनार्डो
'टाइटैनिक' और 'द रेवेनेंट' जैसी फिल्‍मों के एक्‍टर लियोनार्डो पहले कैमिला मोरोन को डेट कर रहे थे। लेकिन चार साल डेटिंग के बाद अगस्त 2022 में दोनों अलग हो गए। दूसरी ओर, विटोरिया सेरेटी ने भी जून 2023 में अपने पति और इतालवरी डीजे मैटेओ मिलरी को शादी के तीन साल बाद तलाक दे दिया।

कौन है विटोरिया सेरेटी, क्‍या करती हैं
विटोरिया सेरेटी एक इटैलियन मॉडल हैं। उनका जन्‍म 7 जून 1998 को हुआ है। वह पहली बार 2012 में चर्चा में आईं जब उन्‍होंने Elite Model Look Contest में हिस्‍सा लिया। साल 2024 तक सेरेटी ने 400 से अध‍िक फैशन शोज में हिस्‍सा लिया है। वह प्रतिष्‍ठ‍ित 'वोग' मैगजीन के इंटरनैशनल कवर पर 23 बार नजर आ चुकी हैं।

साल 2025 में आएगी लियोनार्डो की अगली फिल्‍म
जहां तक लियोनार्डो डिकैप्रियो की बात है, तो उन्‍हें पिछली बार 'किलर्स ऑफ द फ्लावर मून' फिल्‍म में देखा गया था। उनकी अगली फिल्‍म The Battle of Baktan Cross है, जो 2025 में रिलीज होगी।

Source : Agency

आपकी राय

11 + 9 =

पाठको की राय