Monday, October 14th, 2024

निकोल किडमैन की फिल्‍म 'बेबीगर्ल' का वेनिस फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल में होगा प्रीम‍ियर

न्यूयॉर्क

हॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और उससे भी कहीं अध‍िक दमदार एक्‍ट्रेस निकोल किडमैन एक बार फिर चर्चा में हैं। 57 साल की निकोल जल्‍द ही इरोटिक-थ्र‍िलर 'बेबीगर्ल' में नजर आने वाली हैं। फिल्‍म में उनके साथ हैरिस डिकिंसन, सोफी वाइल्ड और एंटोनियो बैंडेरस भी हैं। यह फिल्‍म 30 अगस्‍त को 81वें वेनिस इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल में प्रीमियर होने वाली है। दिलचस्‍प है कि फिल्‍म के प्रीमियर से पहले निकोल खुद इसको लेकर सहमी हुई हैं। एक्‍ट्रेस ने अपने नए इंटरव्‍यू में कहा है कि इस फिल्‍म में उन्‍होंने जरूरत से 'ज्‍यादा एक्‍सपोज' कर दिया है, इसलिए उन्‍हें डर भी लग रहा है।

'वैनिटी फेयर' को दिए इंटरव्‍यू में निकोल किडमैन कहती हैं कि उन्‍होंने इससे पहले भी कई फिल्‍मों में 'एक्‍सपोज' किया है, लेकिन इस तरह कभी नहीं किया। निकोल ने कहा, 'सच बताऊं तो मैं थोड़ी परेशान हूं। शूट के वक्‍त एक समय ऐसा भी आया, जब मुझे लगा कि मुझे कोई ना छुए। मैं अब ऐसा कुछ नहीं करना चाहती, लेकिन कहीं ना कहीं मैं स्‍क्रिप्‍ट के कारण ऐसा करने पर मजबूर भी थी।'

'फिल्‍म में ऐसे सीन, जिसे आप किसी को नहीं दिखाना चाहते'
'बेबीगर्ल' को हेलिना रीजन ने डायरेक्‍ट किया है। इंटरव्‍यू में निकोल बताती हैं कि कई बार उन्‍होंने हेलिना को और हेलिना ने उन्‍हें पकड़ा, दोनों के लिए ही यह बहुत संघर्ष वाला था। शूट के बाद वह इस सोच में पड़ जाती थीं कि अब जब फिल्‍म बन रही है तो ये सब दुनिया भी देखेगी। यह बहुत ही अजीब एहसास है। वह कहती हैं, 'यह कुछ ऐसा है जो आप करते तो हैं, लेकिन अपने ऐसे वीडियोज छिपाकर रखते हैं। यह ऐसी चीज नहीं है जिसे आप आम तौर पर दुनिया को देखने देना चाहते हैं।'

इंटर्न और CEO के रिश्‍ते पर बनी है 'बेबीगर्ल'
फिल्‍म 'बेबीगर्ल' में निकोल किडमैन एक बहुत बड़ी कंपनी की सक्‍सेसफुल CEO के रोल में हैं। फिल्‍म में उनका किरदार अपने पति एंटोनियो बैंडेरस के साथ एक आरामदायक जिंदगी जी रहा है। लेकिन कहानी में ट्विस्‍ट तब आता है, जो ऑफिस में एक नया इंटर्न (हैरिस डिकिंसन) आता है। निकोल के किरदार और उस इंटर्न के बीच नजदीकियां बढ़ने लगती हैं और दोनों इस सेक्‍सुअलिटी को एक्‍सप्‍लोर करने लगते हैं।

खुद से सवाल करने लगी हैं निकोल- मैंने ये क्‍या किया, क्‍यों किया?
निकोल किडमैन कहती हैं, 'मुझे लगता है कि एक एक्‍ट्रेस, एक महिला और एक इंसान के तौर पर मैंने बहुत एक्‍सपोज कर दिया है। मैं इसे करने के बाद खुद से ऐसे सवाल करने लगी कि मैंने अभी-अभी ये क्या किया है? मैंने ये क्‍यों किया? क्‍या मुझे ये करना चाहिए?'

25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'बेबीगर्ल'
25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'बेबीगर्ल' हाल, वेनिस फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर के बाद 'बेबीगर्ल' को इसी साल 25 दिसंबर को अमेरिकी सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस बीच 10 सितंबर को यह फिल्‍म टोरांटो इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल में भी दिखाई जाएगी।

Source : Agency

आपकी राय

5 + 8 =

पाठको की राय