Thursday, May 16th, 2024
Breaking
  •    उत्तराखंड में जंगलों में लगी आग पर एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की, 'जंगल की आग पर काबू पाने का रवैया निराशाजनक'  •    सुप्रीम कोर्ट से 20 वर्षीय अविवाहित युवती ने 27 सप्ताह के गर्भ को गिराने की अनुमति मांगी गई थी, किया इंकार  •    नौगांव थाना पुलिस ने तीन साल पहले एचडीएफसी बैंक में हुए गबन के मामले में शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार किया  •    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मेरे पास अरविंद केजरीवाल के लिए बुरी खबर है, 2029 तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे नरेंद्र भाई मोदी  •    मध्यप्रदेश में नर्सिंग की परीक्षाओं का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी, तीन साल बाद शुरू हुई नर्सिंग की परीक्षाएं

गजराज का गढ़ धरमजयगढ़, मन को मोह लेने वाली तस्वीर व वीडियो, वन विभाग के कैमरे में कैद

रायगढ़
धरमजयगढ़ वनमंड़ल क्षेत्र जंगली हाथियों का गढ़ माना जाता है। क्षेत्र में संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील ग्रामीण अंचल में हाथियों के झुंड का आवागमन बना रहता है। इसी क्रम में धरमजयगढ़ रायगढ़ मुख्य मार्ग सरिया नाला के पास क्रोंधा गांव सड़क मोड़ पर दो नर हाथी सड़क पार करते देख कुछ समय तक आवागमन बाधित रहा। जिससे आवागमन करने वाले लोगों में भय का माहौल बना रहा।

दोनों ओर से आवागमन बंद कुछ देर के हो गया था। हाथियों के झुंड का सड़क में आने की सूचना पर वनविभाग की टीम पहुंचकर अपने आसपास के लोगों को अलर्ट कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है, कि हाथियों का जाने की दिशा दर्रीडीह शेरबन गांव के जंगल तरफ जा सकतें। यहां यह भी बताया जाना लाजमी होगा कि बीते दिन सरिया नाला में हाथियों का बड़ा झुंड पानी मे जमकर नहाते खेलते हुए वन विभाग के ड्रोन कैमरे में कैद हुए थे। इसमे बड़ी संख्या में बच्चे भी है। इसके बाद से इस क्षेत्र में हाथियों का दल विचरण करते हुए गांव की ओर रुख कर रहे है। इसे लेकर ग्रामीण अंचल में भय का माहौल बना हुआ है। विभाग के मुताबिक करीब 34 हाथी का झुंड इसी क्षेत्र में डटा हुआ है।

Source : Agency

आपकी राय

7 + 6 =

पाठको की राय