Monday, October 14th, 2024

ट्रक ट्रेलर ऑनर एसोसिएशन ने किया हड़ताल पर जाने का ऐलान, खनन के कार्य में लगी गाड़ियों को पूरी तरह से रोकेंगे

पूर्वी सिंहभूम
जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ऑनर एसोसिएशन ने किराया वृद्धि की मांग को लेकर 13 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। हड़ताल के दौरान ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्य बंगाल, उड़ीसा एवं झारखंड में चक्का जाम करेंगे। खनन के कार्य में लगी गाड़ियों को पूरी तरह से रोकेंगे। हड़ताल के कारण बारह हजार से पंद्रह हजार गाड़ियों का चक्का थम जाएगा।संगठन के अध्यक्ष जसबीर सिंह सीरे ने साकची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सप्ताह भर का समय दिया जा रहा है ताकि जमशेदपुर और सरायकेला से माल लोड कर चुकी या फिर लोडिंग में लगी गाड़ियां समय रहते हड़ताल में शामिल हो सके।जमशेदपुर एवं सरायकेला की वैसी कंपनियां जो ओवरलोडिंग कर माल ढुलाई कर रही है, वे इसे अविलंब बंद कर दे।संवाददाता सम्मेलन के दौरान महासचिव मनीष कुमार, संरक्षक धनंजय राय, सतवीर सिंह सोमू, प्रदीप शर्मा, बिट्टू तिवारी, रणजीत सिंह आदि मौजूद थे।

 

 

Source : Agency

आपकी राय

15 + 3 =

पाठको की राय