Friday, September 20th, 2024

तीन लोगों की दर्दनाक मौत, राजस्थान-जयपुर में ट्रक से टकराई कार

जयपुर.

जयपुर के प्रताप नगर एनआरआई  सर्किल पर शनिवार रात एक कार तथा ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिससे कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें से दो छात्र तथा एक ड्राइवर था। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार प्रताप नगर से होते हुए जवाहर सर्किल की तरफ जा रही थी। एनआरआई सर्किल पर ड्राइवर ट्रक को मोड़ रहा था। इतने में तेज गति से आ रही कार ट्रक से भिड़ गई। ट्रक में सब्जियां भरी थीं।

रामनगरिया थाने के डीओ रमेश कुमार ने बताया कि मौके पर कार में अमीष (19) पुत्र राजीव वाधवा निवासी मानसरोवर और वेदांत (19) पुत्र गिरधर आहलूवालिया मिले। दोनों गंभीर रूप से घायल थे। इन्हें तुरंत पास ही स्थित महात्मा गांधी हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही दोनों छात्रों ने दम तोड़ दिया था। डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। डीओ ने बताया कि कार में ड्राइवर का शव कार में बुरी तरह से फंसा हुआ था। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। अभी इसकी पहचान नहीं हो पाई है। शव को एसएमएस की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। अमीश और वेदांत के परिवार वालों को पुलिस ने रात में ही सूचना दे दी थी। आज मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। मृतक छात्रों में से वेदांत विदेश में पढ़ रहा था। वह छुटि्टयों में जयपुर आया था। अमिष जयपुर इंजीनियरिंग कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में बीबीए का स्टूडेंट था।

Source : Agency

आपकी राय

1 + 9 =

पाठको की राय