Wednesday, October 9th, 2024

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विश्वास व्यक्त किया कि सीएम राइज स्कूल विश्व में सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में जगह बनाएगा

भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रतलाम जिले के विनोबा सीएम राइज स्कूल के विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार 2024 की नवाचार श्रेणी में शीर्ष 3 फाइनलिस्ट में जगह बनाने पर विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों और स्कूल शिक्षा विभाग की पूरी टीम को बधाई दी है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि आज का दिन प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विश्वास व्यक्त किया कि यह स्कूल विश्व में सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में जगह बनाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए इस प्रकार की दूरदर्शी पहल को सदैव क्रियाशील बनाए रखने के लिए कृत संकल्पित है।

उल्लेखनीय है कि वैश्विक संस्था "टी फॉर एजुकेशन" द्वारा विश्व के 100 देशों के हजारों स्कूलों से प्राप्त प्रविष्टियों में से रतलाम के विद्यालय का "इनोवेशन केटेगरी" अवार्ड के लिए चयन हुआ है।

 

Source : Agency

आपकी राय

11 + 9 =

पाठको की राय