Friday, November 1st, 2024

घर नहीं आने पर परिजन कर रहे थे खोजबीन, जगदलपुर में इंद्रावती नदी में नहाने के दौरान डूबा बुजुर्ग

जगदलपुर/बस्तर.

बस्तर थाना क्षेत्र के ग्राम घाटकवाली मांझीपारा में रहने वाले एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। अपने घर से एक किमी दूर इंद्रावती नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से डूबकर मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मामले की जानकारी देते हुए बस्तर पुलिस ने बताया कि घाटकवाली खासपारा निवासी अंतुराम कश्यप 56 वर्ष सोमवार की सुबह अपने दोस्त सीताराम के साथ घर से पैदल कोहकापाल गया हुआ था।

सीताराम अपने बेटे को पैसे देने के लिए कोहकापाल जा रहा था। जिसके चलते अंतुराम को भी अपने साथ ले गया। वहां जाने के बाद सीताराम अपने बेटे के पास रुक गया, जबकि अंतुराम वापस घर आ गए। घर पहुंचने से एक किलोमीटर पहले अंतुराम घर के पास से बहने वाली इंद्रावती नदी में नहाने के लिए उतर गए। जहां डूबने से उनकी मौत हो गई। सुबह से घर से निकले अंतुराम को उसके परिजन खोज रहे थे, तभी किसी ने नदी किनारे कपड़े देखे जाने की बात कहीं। जिसके बाद अंतुराम के भाई के साथ ही गांव के लोग नदी में उतर कर खोजबीन करने लगे। काफी खोजबीन के बाद शाम को अंतुराम का शव बरामद किया गया। जहां पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजा दिया।

Source : Agency

आपकी राय

3 + 15 =

पाठको की राय