पत्थर की पटियों को हटाकर घर में घुसे चोर, राजस्थान-सिरोही में 6 लाख की ज्वैलरी चोरी
सिरोही.
पिंडवाड़ा पुलिस थानांतर्गत अजापुरा में चोर पटियों को हटकर बंद मकान में घुसे और 6 लाख की ज्वैलरी चोरी कर ले गए। चोरी की ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पिंडवाड़ा पुलिस थाना के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा मौका मुआयना किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार चोरी की ये वारदात पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के अजापुरा में सिरोही रोड में जनापुर सर्किल जाने वाले मार्ग स्थित पकाराम पुत्र भोमाराम के मकान में हुई। यहां चोर पत्थर की पटियों को हटाकर मकान के अंदर घुसे। मकान मालिक के घर लौटने के बाद उन्हें पता चला कि उनके मकान में चोरी हुई है। मकान के अंदर बने कमरों के ताले टूटे हुए थे और अलमारी में रखा हुआ सारा सामान बिखरा पड़ा था। मकान मालिक ने इस घटना की सूचना पिंडवाड़ा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
पाठको की राय