Tuesday, December 10th, 2024

करण जौहर ने बताया कब नहीं मांगनी चाहिए माफी

मुंबई,

जाने माने फिल्म निर्माता-निर्देशक और होस्ट करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने माफी न मांगने का ‘मंत्र’ दिया है। बताया है कि किस परिस्थिति में माफी नहीं मांगनी चाहिए।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में करण जौहर ने लिखा “कभी भी अलग तरह से सोचने, गहराई से महसूस करने या किसी को बिना शर्त प्यार करने के लिए माफी नहीं मांगनी चाहिए।“ इससे पहले करण ने एक पोस्ट में लिखा “आप जैसे हैं वैसे ही रहें, लेकिन तब तक नहीं जब तक आप यह पता नहीं लगा लेते कि यह क्या बकवास है।“

इससे पहले करण जौहर ने सोशल मीडिया पोस्ट में अगले प्रोजेक्ट की जानकारी दी थी। उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा “हमारे पास दो चांद हैं जो किसी अन्य जैसी गहरी और भावुक प्रेम कहानी लाने के लिए तैयार हैं! प्यार में थोड़ा पागल होना ही पड़ता है। “चांद मेरा दिल” फिल्म है जिसमें अनन्या पांडे और लक्ष्य हैं जिसका निर्देशन विवेक सोनी ने किया है और यह फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है।

अनन्या पांडे ने साल 2019 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। अनन्या के साथ फिल्म में तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ नजर आए थे। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन शानदार रहा और दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया। इसके बाद अनन्या ने “लाइगर”, “कहां खो गए हम”, “ड्रीम गर्ल 2” के साथ मनोरंजक फिल्म पति पत्नी और वो भी की थी, जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया। वहीं, अभिनेता लक्ष्य “किल” में नजर आए थे।

Source : Agency

आपकी राय

13 + 6 =

पाठको की राय