Tuesday, December 10th, 2024

शर्वरी ने वर्कआउट की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की

मुंबई,

बॉलीवुड अभिनेत्री शर्वरी ने अपने वर्कआउट की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं1 शर्वरी के लिए यह साल बेहद खास रहा है। उनकी 100 करोड़ की ब्लॉकबस्टर 'मुंजा,' ग्लोबल स्ट्रीमिंग हिट 'महाराज' और एक्शन-थ्रिलर 'वेदा' में बेहतरीन परफॉर्मेंस ने उन्हें इस साल का सितारा बना दिया है।दिवाली का जश्न पीछे छोड़ते हुए शर्वरी अब एक बार फिर काम में जुट चुकी हैं और अपने आगामी वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्म 'अल्फा' की शूटिंग में व्यस्त हो गई हैं।

शर्वरी ने सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस का जलवा दिखाते हुए मंडे मोटिवेशन पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने जिम में बारबेल रो वर्कआउट करते हुए अपनी टोंड बॉडी को फ्लॉन्ट किया। शर्वरी ने अपनी फिटनेस तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, "दिवाली खत्म, अल्फा शुरू #मंडेमोटिवेशन शर्वरी 'अल्फा' के शूट के कारण अपने फिटनेस गेम को बढ़ा रही हैं। इस फिल्म में शर्वरी आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगी, जो 25 दिसंबर, 2025 को रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म का निर्देशन शिव रवैल कर रहे हैं।

Source : Agency

आपकी राय

2 + 9 =

पाठको की राय