Monday, October 14th, 2024

जहीर खान, कपिल देव, मोहम्मद शमी जैसे इंडियन पेसर्स के खास क्लब में जसप्रीत बुमराह की धमाकेदार एंट्री

चेन्नई
टीम इंडिया के धाकड़ बॉलर जसप्रीत बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट का जादुई आंकड़ा छू लिया है। भारत की ओर से ऐसा करने वाले महज 10वें गेंदबाज हैं, जबकि पेसर्स की अगर बात करें तो बुमराह ऐसे महज छठे भारतीय पेसर हैं। भारत बनाम बांग्लादेश दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन टी ब्रेक से पहले तक बांग्लादेश ने 112 रनों तक आठ विकेट गंवा दिया था। टी ब्रेक से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह ने हसन महमूद को विराट कोहली के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश को आठवां झटका दिया था। यह विकेट बुमराह के करियर का एक माइलस्टोन साबित हुए, इस तरह से उन्होंने 400 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर लिए। भारत की ओर से 400 या इससे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में बुमराह 10वां नाम बन गए हैं।

बुमराह से पहले कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, जहीर खान, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा यह कारनामा कर चुके हैं। कुंबले, अश्विन, जडेजा और हरभजन स्पिनर हैं, जबकि बाकी सभी तेज गेंदबाज रहे हैं। इस तरह से बुमराह भारत के छठे ऐसे तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिसने 400 इंटरनेशनल विकेट का आंकड़ा छू लिया है। बुमराह ने दूसरे दिन टी ब्रेक से पहले तक बांग्लादेश के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। जिसमें पहले ही ओवर की आखिरी गेंद का विकेट भी शामिल है।

सबसे कम पारियों में भारत की ओर से 400 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो बुमराह इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। आर अश्विन ने 216 पारियों में, कपिल देव ने 220 पारियों में, मोहम्मद शमी ने 224 पारियों में, अनिल कुंबले ने 226 पारियों में जबकि बुमराह ने 227 पारियों में यह कारनामा किया है। इसके बाद हरभजन सिंह का नाम आता है, जिन्होंने 237 पारियों में यह कारनामा किया था।

Source : Agency

आपकी राय

12 + 15 =

पाठको की राय