Tuesday, November 12th, 2024

संदिग्ध हालात में युवक की लाश मिली क्षेत्र में फैली सनसनी

टीकमगढ़

संदिग्ध हालात में  युवक की लाश मिली क्षेत्र में फैली सनसनी जिले के बमोरी कला थाना अंतर्गत दिनऊ तालाब में शव बरामद किया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा में पोस्टमार्टम कराया डॉक्टरो के पैनल के द्वारा पोस्टमार्टम किया गया दिनऊ के सरपंच प्रतिनिधि बच्चा यादव उनके साले गोकुल यादव सहित अन्य आरोपियों पर परिजनों ने हत्या करने की गंभीर आरोप लगाए हैं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी मृतक मथुरा तनय भवानीदीन रैकवार उम्र 48 की मौत कल 3:00 बजे के बीच की बताई जा रही है बमोरी कला थाना प्रभारी रश्मि जैन एफएसएल अधिकारी प्रदीप यादव मामले की बारी की से जांच पड़ताल कर रहे हैं एसडीएम सहित भारी पुलिस बल पोस्टमार्टम के समय उपस्थित रहा मृतक की परिजन आरोपियों पर मर्डर का केस दर्ज करने के लिए पुलिस से अड़े हुए हैं  पुलिस की जांच पड़ताल के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा

Source : Agency

आपकी राय

14 + 12 =

पाठको की राय