Tuesday, December 10th, 2024

नागपंचमी पर समीक्षा बैठक, नहीं पहुंचे कलेक्टर

मुलताई

ग्रामीण अंचल के प्रमुख त्योहार नागपंचमी के दिन शुक्रवार जनपद मुख्यालय मुलताई मे सचिवों तथा रोजगार सहायकों सहित सरपंचों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में कलेक्टर शशांक मिश्र पहुंचने वाले थे लेकिन कलेक्टर के नही पहुंचने से बैठक मात्र औपचारिक रही। बताया जा रहा है कि समीक्षा बैठक होने तथा कलेक्टर के पहुंचने की सूचना के कारण ब्लॉक के दूरस्थ अंचलों से सरपंच, सचिव तथा रोजगार सहायक बारिश के बावजूद पूजा छोड़कर मुलताई पहुंचे  लेकिन कलेक्टर नही पहुंचे जिससे सीईओ अभिषेक गुप्ता द्वारा ही समीक्षा बैठक ली गई। सरपंचों ने बताया कि नागपंचमी ग्रामीण अंचलों में धूमधाम से मनाई जाती है तथा इस दिन अधिकांश काम बंद रहते हैं लेकिन नागपंचमी के दिन ही शुक्रवार समीक्षा बैठक का आयोजन होने से ग्रामीण अंचलों से सचिवों, रोजगार सहायकों सहित उन्हे ब्लाक मुख्यालय मुलताई आना पड़ा।

 

Source : Akshay soni/Rakesh agrawal

आपकी राय

8 + 9 =

पाठको की राय