Tuesday, December 10th, 2024

सहरिया क्रांति की बहनो ने संजय बेचैन को बाँधी राखियां

शिवपुरी। सहरिया क्रांति के संयोजक संजय बेचैन के निवास पर आज हजारों की संख्या में पहुंची सहरिया क्रांति की बहनो ने राखी बांधकर रक्षाबन्धन का त्यौहार मनाया।
सुबह से ही संजय बेचैन के घर आदिवासी बहनों की टोलियां मंगलगीत गाते हए पहुंचना प्रारम्भ हो गईं , लेकिन मुहूर्त 11 बजे के बाद था इसलिए सभी ने 11 बजे के बाद मुहूर्त में ही संजय बेचैन को रक्षा सूत्र  बांधे ।