Saturday, June 8th, 2024

एक बदमाश गिरफ्त में तथा अन्य की तलाश, आबूरोड में महिला से मोबाइल छीनने का प्रयास

आबूरोड.

आबूरोड शहर पुलिस ने 2 दिन पहले महिला के साथ लूट के प्रयास के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। मोटर साइकल पर सवार बदमाश ने रास्ते में जा रही महिला से मोबाइल लूटने का प्रयास किया था। पुलिस के अनुसार आबूरोड शहर पुलिस थानाधिकारी बंशीलाल की अगुवाई में टीम ने राहुल उर्फ जयंती पुत्र सामीरा गरासिया को गिरफ्तार किया है।

इस वारदात को अंजाम देने का प्रयास करने के मामले में वांछित अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार इस मामले में पीड़िता द्वारा शहर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी कि गत 10 मई की दोपहर वह रेलवे अस्पताल से घर की तरफ पैदल रास्ते से आ रही थी तभी लुनियापुरा दरगाह के आगे रास्ते की तरफ दो मोटर साइकिल सवार युवकों ने मोबाइल छिनने की कोशिश की। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Source : Agency

आपकी राय

7 + 6 =

पाठको की राय