Thursday, December 26th, 2024

अवनीत कौर ने इम्पॉसिबल 8 के सेट पर टॉम क्रूज से की मुलाकात

न्यूयॉर्क

अवनीत कौर ने अपकमिंग हॉलीवुड मूवी 'मिशन: इम्पॉसिबल 8' के सेट से एक्टर टॉम क्रूज के साथ फोटोज शेयर कर सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर जैसे ही फोटोज पोस्ट कीं, ये चर्चा होने लगी कि वो इस एक्शन फ्रेंचाइजी में शामिल हो सकती हैं। हालांकि, अभी तक अवनीत ने पुष्टि नहीं कि है कि वो फिल्म में भूमिका निभा रही हैं या नहीं। लेकिन अगर ऐसा होता है तो ये उनकी पहली हॉलीवुड मूवी होगी। इससे पहले अनिल कपूर भी 2011 में 'मिशन: इम्पॉसिबल- घोस्ट प्रोटोकॉल' में दिखाई दिए थे। अवनीत इस फ्रेंचाइजी में शामिल होने वाली दूसरी इंडियन एक्ट्रेस होंगी।

अवनीत कौर ने सोशल मीडिया पर सेट पर जाने की अपनी एक्साइटमेंट का भी जिक्र किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मैं अभी भी खुद को चुटकी काट कर रही हूं। मुझे अगली #MissionImpossible फिल्म के सेट पर जाने का अविश्वसनीय अवसर मिला, जिसमें एकमात्र टॉम क्रूज ने एक्टिंग की है।'

अगले साल रिलीज होगी फिल्म
अवनीत ने आगे लिखा, 'फिल्म के निर्माण के जादू को पहली बार देखना शानदार था। रिएलिटी ये है कि जबरदस्त स्टंट करने के लिए टॉम का डेडिकेशन लगातार बढ़ता जा रहा है। अपने अनुभव के बारे में ज्यादा जानकारी देने के लिए इंतजार नहीं कर सकती। 23 मई, 2025 को रिलीज की तारीख के करीब अपडेट के लिए बने रहें।'

वरुण धवन ने कहा- वाह
टॉम क्रूज के साथ अवनीत कौर की फोटो देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। एक ने लिखा, 'मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि आपके पैरेंट्स को कितना गर्व महसूस हो रहा होगा!' दूसरे ने लिखा, 'वाह, ये बहुत बड़ी बात है! क्रूज के साथ MI मूवी सेट।' वरुण धवन ने भी कॉमेंट किया, 'वाह!'

Source : Agency

आपकी राय

1 + 4 =

पाठको की राय