Friday, December 27th, 2024

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन हुए ध्रुव जुरेल पर हुए फ़िदा, जमकर की तारीफ

कैनबरा
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल की जमकर तारीफ की है। ध्रुव जुरेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच खेली गई दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में जुरेल खेलते हुए नजर आए। जुरेल ने पहली पारी में 80 रन जबकि दूसरी पारी में 68 रनों का योगदान दिया। दोनों पारियों में वह इंडिया ए की ओर से बेस्ट स्कोरर भी रहे। दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में जुरेल के अलावा, अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल ऐसे बैटर्स थे, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं। पेन ने जुरेल के लिए कहा कि इंडिया ए में बाकी सभी खिलाड़ियों से जुरेल बेहतर दिखे।

सेन रेडियो पर पेन ने कहा, ‘वह बस 23 साल का है और उसने अभी बस तीन टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन उसका क्लास उसके बाकी सभी साथी खिलाड़ियों से काफी बेहतर नजर आया। सच कहूं तो उसने पेस और उछाल को बहुत अच्छे से हैंडल किया, जो भारतीय खिलाड़ियों के लिहाज से काफी अलग बात है। इस समर में उस पर नजर बनाए रखिए, मुझे लगता है कि वह कई सारे ऑस्ट्रेलियन फैन्स को प्रभावित करने वाला है।’

जुरेल विकेटकीपर बैटर हैं और टेस्ट स्क्वॉड में ऋषभ पंत की जगह पक्की ही है, ऐसे में उनके लिए प्लेइंग XI में जगह बना पाना आसान नहीं होने वाला है। अब देखना यह है कि इंडिया ए के लिए खेली गई उनकी दोनों पारियों ने टीम मैनेजमेंट को कितना खुश किया है और क्या उन्हें प्योर बैटर के तौर पर टीम में जगह मिल पाती है या नहीं। जुरेल के इंटरनेशनल स्टैट्स पर नजर डालें, तो उन्होंने अभी तक कुल तीन टेस्ट मैच की चार पारियों में 63.33 के औसत से 190 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। उनका हाइएस्ट स्कोर 90 रनों का है। वहीं दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में जुरेल ने 6 रन ही बनाए हैं।

Source : Agency

आपकी राय

12 + 1 =

पाठको की राय