Sunday, June 16th, 2024

हैंफमैन को हराकर जोकोविच जिनेवा ओपन के क्वार्टर फाइनल में

प्रीतिस्मिता भोई ने विश्व युवा चैंपियनशिप में क्लीन एवं जर्क विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता

भारोत्तोलक प्रीतिस्मिता ने IWF में 40 किग्रा वर्ग में युवा क्लीन एवं जर्क विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता

हैंफमैन को हराकर जोकोविच जिनेवा ओपन के क्वार्टर फाइनल में

लीमा
 भारतीय भारोत्तोलक प्रीतिस्मिता भोई ने यहां आईडब्ल्यूएफ विश्व युवा चैंपियनशिप में महिला 40 किग्रा वर्ग में युवा क्लीन एवं जर्क विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता।

पंद्रह साल की प्रीतिस्मिता ने 75 किग्रा के पिछले रिकॉर्ड में बुधवार को यहां एक किग्रा का सुधार किया।

उन्होंने प्रतियोगिता के पहले दिन स्नैच में भी 57 किग्रा के वजन से कुल 133 किग्रा वजन उठाया और कुल भार के विश्व रिकॉर्ड की दो किग्रा से बराबरी करने से चूक गईं।

भारत की ही ज्योशना साबर ने कुल 125 किग्रा (56 किग्रा और 69 किग्रा) वजन उठाकर रजत पदक अपने नाम किया। तुर्की की फातमा कोलकैक कुल 120 किग्रा (55 किग्रा और 65 किग्रा) वजन उठाकर कांस्य पदक जीतन में सफल रहीं।

भारत के दो अन्य भारोत्तोलकों ने भी पहले दिन पदक मंच पर जगह बनाई।

पायल ने महिला 45 किग्रा वर्ग में कुल 147 किग्रा (65 किग्रा और 82 किग्रा) वजन उठाकर रजत पदक जीता।

कोलंबिया की लॉरेन एस्ट्राडा ने कुल 151 किग्रा (67 किग्रा और 84 किग्रा) वजन के साथ दूसरा विश्व खिताब जीता।

बाबूलाल हेम्ब्रोम पदक जीतने वाले भारत के चौथे भारोत्तोलक रहे। उन्होंने कुल 193 किग्रा (86 किग्रा और 107 किग्रा) वजन उठाकर पुरुष 49 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता।

 


हैंफमैन को हराकर जोकोविच जिनेवा ओपन के क्वार्टर फाइनल में

जिनेवा
 नोवाक जोकोविच ने अपने 37वें जन्मदिन का जश्न  यहां गैर वरीय यानिक हैंफमैन को सीधे सेटों में हराकर जिनेवा ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर मनाया।

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के जोकोविच ने हैंफमैन को 6-3, 6-3 से हराया जो एटीपी टूर्नामेंटों में उनकी 1100 वीं जीत है।

जोकोविच दूसरे सेट में एक समय 0-3 से पिछड़ रहे थे लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार छह गेम जीतकर सेट और मैच अपने नाम किया।

हैंफमैन ने पहले दौर में एंडी मरे को 7-5, 6-2 से हराया था।

सत्र के पहले खिताब की तलाश में जुटे जोकोविच अगले दौर में डेनिस शापोवालोव और टेलोन ग्रीक्सपूअर के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे।

जिनेवा ओपन का फाइनल शनिवार को होगा जबकि इसके एक दिन बाद रोलां गैरो पर मुख्य ड्रॉ के मुकाबले शुरू होंगे जहां जोकोविच गत चैंपियन हैं।

 

 

Source : Agency

आपकी राय

14 + 5 =

पाठको की राय