Thursday, May 16th, 2024
Breaking
  •    उत्तराखंड में जंगलों में लगी आग पर एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की, 'जंगल की आग पर काबू पाने का रवैया निराशाजनक'  •    सुप्रीम कोर्ट से 20 वर्षीय अविवाहित युवती ने 27 सप्ताह के गर्भ को गिराने की अनुमति मांगी गई थी, किया इंकार  •    नौगांव थाना पुलिस ने तीन साल पहले एचडीएफसी बैंक में हुए गबन के मामले में शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार किया  •    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मेरे पास अरविंद केजरीवाल के लिए बुरी खबर है, 2029 तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे नरेंद्र भाई मोदी  •    मध्यप्रदेश में नर्सिंग की परीक्षाओं का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी, तीन साल बाद शुरू हुई नर्सिंग की परीक्षाएं

कोटा में सड़क हादले में आरपीएस राजेंद्र गुर्जर की मौत हो गई

कोटा

 कोटा-चितौड़ मार्ग पर शुक्रवार को एक ट्रोले ने कार को टक्कर मार दी. जिसमें कोटा में तैनात एक RPS अधिकारी राजेन्द्र गुर्जर की मौत हो गयी है. वहीं बेगूं में डीएसपी पद पर तैनात पुलिस अधिकारी अंजली सिंह घायल हो गयी हैं. जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. कोटा RAC में तैनात राजेन्द्र सिंह और डिप्टी अंजली सिंह कोटा से चितौड़ मार्ग पर जा रहे थे तभी ट्रोले ने उनकी कार को टक्कर मार दी.

घटना की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस महानिरीक्षक रविदत्त गोड़, पुलिस अधीक्षक अम्रता दुहन, राजेश सोनी समेत कई अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घटना की जानकारी ली. वहीं मृतक RPS अधिकारी का शव मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Source : Agency

आपकी राय

3 + 14 =

पाठको की राय