Thursday, December 26th, 2024

एक की मौत और दूसरा गंभीर घायल, बिहार-सीवान में दबंगों ने दो भाइयों पर चाकू से किया हमला

सीवान.

सीवान जिले के दरौंदा थानाक्षेत्र के बेला गोविंदपुर गांव में मामूली विवाद में चाकूबाजी की घटना ने एक युवक की जान ले ली। जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना उस समय हुई जब स्थानीय अवध किशोर शर्मा के दोनों बेटे विक्की शर्मा और विशाल शर्मा बाइक से कहीं जा रहे थे। गांव के ही कुछ लोगों ने उनके तेज रफ्तार में बाइक चलाने पर आपत्ति जताई। लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में तीखी बहस होने लगी।

विवाद के दौरान दबंगों ने विक्की और विशाल पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से दोनों को सीवान सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने विक्की शर्मा को मृत घोषित कर दिया। मृतक विक्की शर्मा दरौंदा थानाक्षेत्र के गोविंदपुर निवासी थे, जबकि घायल विशाल शर्मा की हालत गंभीर बताई जा रही है।

गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात
घटना के बाद गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया गया है। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं और अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। दरौंदा थाना प्रभारी छोटन कुमार ने घटना को आपसी विवाद का मामला बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Source : Agency

आपकी राय

5 + 2 =

पाठको की राय