Sunday, September 8th, 2024

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अजमेर पुलिस की कार्रवाई, दो युवकों से तीन लाख की नकदी जब्त

अजमेर.

आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव को लेकर अजमेर जिला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। इसी के चलते अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई के निर्देश पर पुलिस लगातार अवैध रूप से रखी गई नकदी की धरपकड़ कर रही है। इसी कड़ी में अजमेर की क्लॉक टॉवर थाना पुलिस ने सोमवार देर रात मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 3 लाख रुपए की नकदी जब्त की है।

थानाधिकारी दिनेश कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ब्लू केसर में नरेश नाम के व्यक्ति की दुकान पर भारी मात्रा में नकदी लोकसभा चुनाव में उपयोग के लिए आई है। इस सूचना के आधार पर वहां पहुंची पुलिस को मोहित बाकोलिया और हिमांशु शर्मा स्कूटी पर सवार आते हुए दिखाए दिए। तलाशी लेने पर पुलिस को हिमांशु शर्मा के पास 3 लाख रुपए मिले, पुलिस जब दोनों को लेकर उनकी दुकान पर पहुंची तो वहां 5 लाख रुपए और मिले। जिन्हें कागज दिखाने पर छोड़ दिया गया। वहीं 3 लाख रुपये का हिसाब नहीं दे पाने पर पुलिस ने नकदी जब्त कर इसकी सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी व आयकर विभाग को दे दी है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Source : Agency

आपकी राय

4 + 1 =

पाठको की राय