गुस्साए लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत
बीकानेर.
बीकानेर में गोगागेट सर्कल पर शुक्रवार देर रात एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि युवक का सिर बुरी तरह से कुचल गया। घटना के बाद आसपास जमा भीड़ को देखकर ट्रक ड्राइवर ट्रक को भगाकर ले गया। घटना की सूचना मिलने पर कोटगेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
घटना स्थल पर जमा लोगों ने एक्सीडेंट के लिए जिम्मेदार ट्रक ड्राइवर को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग रखते हुए शव उठाने से मना कर दिया। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने खिदमतगार खादिम सोसायटी और असहाय सेवा संस्था के सेवादारों के सहयोग से शव को पीबीएम हॉस्पिटल पहुंचाया। क्षेत्रवासियों ने मामले में देर रात तक विरोध प्रदर्शन किया। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान श्यामसुंदर पुरोहित निवासी बीदासर बारी के रूप में हुई है।
पाठको की राय