Thursday, May 16th, 2024
Breaking
  •    उत्तराखंड में जंगलों में लगी आग पर एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की, 'जंगल की आग पर काबू पाने का रवैया निराशाजनक'  •    सुप्रीम कोर्ट से 20 वर्षीय अविवाहित युवती ने 27 सप्ताह के गर्भ को गिराने की अनुमति मांगी गई थी, किया इंकार  •    नौगांव थाना पुलिस ने तीन साल पहले एचडीएफसी बैंक में हुए गबन के मामले में शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार किया  •    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मेरे पास अरविंद केजरीवाल के लिए बुरी खबर है, 2029 तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे नरेंद्र भाई मोदी  •    मध्यप्रदेश में नर्सिंग की परीक्षाओं का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी, तीन साल बाद शुरू हुई नर्सिंग की परीक्षाएं

मुकेश सहनी ने हमला बोलते हुए पीएम मोदी को घेरा, कहा-सोने से आम आदमी को किया दूर, आसमान पर गोल्ड रेट

पटना
पीएम मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर देश में सियासत गर्मायी हुई है। राजस्थान की रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो आपकी संपत्ति घुसपैठियों को बांट दी जाएही। वहीं तो माताओं-बहनों क मंगलसूत्र तक ज्यादा बच्चों वालों को बांट दिया जाएगा। जिस पर आज वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने हमला बोलते हुए पीएम मोदी को घेरा है। सहनी ने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है, और इस तरह की बयानबाजी पर फालतू बहस चल रही है।

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि जिसके पास पहले ज्यादा संपत्ति हुआ करती थी, वो सीलिंग एक्ट के तहत ले लिया गया था। ताकि सभी लोगों को बराबर की हिस्सेदारी मिल सके। इसमें हर्ज क्या है। अगर किसी गरीब को संपत्ति मिले। पहले जिससे लिया गया था तो जाति देखकर तो लिया नहीं गया था। जाति-धर्म देखकर नहीं लिया गया था। हिंदू-मुस्लिम, सिख-ईसाई सभी धर्मों के लोगों से लिया गया था। जिनके पास संपत्ति थी। अगर कोई पॉलिसी बने जिसमें गरीबों को संपत्ति दी जाए, तो इसमें दिक्कत क्या है।

सहनी ने कहा कि कोई मरने के संपत्ति अपने साथ थोड़े ही ले जाएगा। अगर हमारे पास ज्यादा संपत्ति तो गरीब लोगों के ही उपयोग में आएगी। इसलिए ये बहस का मुद्दा नहीं है। बीजेपी के पास और कोई बात ही नहीं है। फालतू बहस कर रहे हैं। जिस मुद्दे पर काम करना चाहिए, बोलना चाहिए उसपर तो कोई बात ही नहीं हो रही। खुद पीछे हट जा रहे हैं। वहीं पीएम मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर मुकेश सहनी ने कहा कि 2014 में सोने का रेट 25-27 हजार था। जो अब 2024 में 75 हजार पहुंच गया है। मोदी राज में सोना इतना महंगा कर दिया गया, आम आदमी सोने से दूर हो गया। बीते 10 साल में बीजेपी ने जो काम किया, उस पर जवाब देना चाहिए था। उस पर बात होनी चाहिए थी।

 

Source : Agency

आपकी राय

15 + 3 =

पाठको की राय