Thursday, May 16th, 2024
Breaking
  •    उत्तराखंड में जंगलों में लगी आग पर एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की, 'जंगल की आग पर काबू पाने का रवैया निराशाजनक'  •    सुप्रीम कोर्ट से 20 वर्षीय अविवाहित युवती ने 27 सप्ताह के गर्भ को गिराने की अनुमति मांगी गई थी, किया इंकार  •    नौगांव थाना पुलिस ने तीन साल पहले एचडीएफसी बैंक में हुए गबन के मामले में शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार किया  •    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मेरे पास अरविंद केजरीवाल के लिए बुरी खबर है, 2029 तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे नरेंद्र भाई मोदी  •    मध्यप्रदेश में नर्सिंग की परीक्षाओं का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी, तीन साल बाद शुरू हुई नर्सिंग की परीक्षाएं

सुखी घास में लगी आग के चलते जिले में मचा हड़कंप, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

धनबाद
झारखंड के धनबाद जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुखी घास में आग लग गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मामला जिले के बरवाअड्डा थाना जीटी रोड स्थित वेडलॉक ग्रीन होटल का है। बताया जा रहा है कि बीते शनिवार की देर रात होटल में पार्टी चल रही थी। इस दौरान होटल के ठीक पीछे खाली जगह पर रखी हुई सुखी घास में आग लग गई। घंटे भर की मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाया।

मामले में होटल कर्मियों ने बताया कि पटाखे या सिगरेट की चिंगारी से आग लगने की संभावना है। घटना में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत भी नहीं हुआ है।

 

Source : Agency

आपकी राय

15 + 1 =

पाठको की राय